दिगंबर जैन समाज राज मोहल्ला ने किया आयोजन
इंदौर। पर्युषण पर्व के दौरान निर्जल उपवास करने वाले जैन समाज के तपस्वियों का समाज के वरिष्ठों द्वारा सम्मान किया गया। दिगंबर जैन समाज राजमोहल्ला का धार रोड स्थित बालकृष्ण बाग में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 32 उपवास, 10 उपवास, 8 उपवास और 6 उपवास निर्जल करने वाले तपस्वियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अजमेर से आए कैलाशचंद्र सेठी रहे। सेठी स्वयं 8 वर्ष से लगातार 32 उपवास निर्जल कर रहे हैं।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के संगठन मंत्री , संयोजक संजय बाकलीवाल ने बताया कि परम पूज्य संत प्रमाण सागर महाराज के सान्निध्य में सेठी ने 32 उपवास निर्जल किए हैं। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र महंत भी उपस्थित रहे। महंत ने कहा कि जैन धर्म में तप और त्याग का महत्व है यह सबसे कठिन तप और तपस्या जैन समाज के लोग ही करते हैं। वहीं दिगंबर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद ने कहा की कैलाशचंद्र सेठी से इस बात की प्रेरणा लेना चाहिए कि कठोर तब कैसे किया जाता है। कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने कहा कि जिस प्रकार इस सम्मेलन में तपस्वियों का सम्मान हो रहा है, आज मुझे नेहरू पार्क के सम्मेलन की भी याद आ गई है। वहां पर सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे, संस्कार और स्नेह का मिलन स्नेह सम्मेलन के रूप में देखने को मिलता हे। इस अवसर पर तपस्वी सोनू बड़जात्या, टोनी गंगवाल, सुरेशचंद्र सेठी, ललिता बाकलीवाल और स्वप्निल काला आदि सभी तपसियों को योगेंद्र महंत ने सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत अजय जैन, पंकज पाटनी, बाहुबली पाटनी, श्वेता पाटनी, सपना पाटनी ने किया। वहीं अतिथियों को प्रतीक चिह्न मनीष जैन और नीलेश सेठी, कमलेश बड़जात्या, नितिन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया।
भवदीय
संजय बाकलीवाल