मिलों की झांकियों की परंपरा को अनवरत रूप से जारी रखने वाले कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित

सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के 151 वें स्थापना दिवस पर इंदौर में आयोजन

इंदौर। किसी समय इंदौर की कपड़ा मिलें प्रदेश एवं देश नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध थी। तभी से इंदौर की मिलों की झांकियां गणेश उत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी के दिन निकालने की परंपरा शुरू हुई थी। इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर मिलों की झांकियां की 100 वर्ष पुरानी परंपरा आज भी अनवरत रूप से जारी है।    हालांकि कपड़ा मिलो को बंद हुए काफी अरसा बीत चुका है किंतु आज भी मिलों के कर्मचारियों एवं मजदूरों द्वारा कड़े संघर्षों के बाद भी झांकियां की परंपरा को उसी शिद्दत से निभाया जा रहा है। यही कारण है कि आज भी अनंत चतुर्दशी चल समारोह में इंदौर के साथ ही अन्य शहरों एवं प्रदेशों से भी लोग झांकी निहारने आते हैं। वही डिजिटल मीडिया के माध्यम से झांकियां का लाइव प्रसारण भी लोग देखते हैं।     महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के 151 वें स्थापना दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय संयोजक माननीय सुनील सरदार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव काका की अगुवाई में मंगलवार को इंदौर नगर निगम रोड स्थित मसीह विद्या भवन पर मिल के झांकी संयोजकों, निर्माताओं एवं एवं झांकी कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सदाशिव यादव काका ने बताया कि झांकी की परंपरा को अनवरत रूप से जारी रखने के सफल प्रयास की हौसला अफजाई के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  काका ने कहा कि अत्यंत खुशी की बात है कि अब गणेश उत्सव भी शहर भर में धूमधाम से मान रहा है और 10 दिनों तक शहर उत्सवी उल्लास में डूबा रहता है। आज सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल वर्मा थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मसीह विद्या भवन के फादर पायस ने की। इस अवसर पर स्वदेशी मिल गणेश उत्सव समिति से कन्हैयालाल मरमट, हीरालाल वर्मा, राजतिलक वर्मा, कल्याण मिल गणेश उत्सव समिति से हरनाम सिंह धारीवाल, देवीसिंह सेंगर, अनवर अली हुकुमचंद मिल गणेश उत्सव समिति से किशन बोकरे, दीपक लवंगडे, राजकुमार मिल से प्रवीण हरगांवकर, दिलीप माथुर होप टेक्सटाइल से मोहन ठाकुर, भेरूलाल जैन, सुभाष जरिया मालवा मिल से कैलाश कुशवाह का सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय का दुपट्टा, मोमेंटों एवं साहित्य प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव काका, सचिव दीपक मलोरिया रानू, शहर अध्यक्ष राहुल मांडले, पप्पू साहू,रमेशचंद्र आसिवाल, यतीन्द्र चौहान एवं महेंद्र बाली उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *