कविता एवं संगीत के संग होली रे रंग

सर्वधर्म समाज ने दिया एकता का सन्देश
रायपुर। होली के पावन अवसर पर क्रिएटिव आईस प्रमोशन्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘‘फूलों के रंग अपनों के संग’’ में हास्य व्यग्य, कविता एवं फाग गीतों से सर्वधर्म समाज के लोगों ने छ.ग. की जनता को एकता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम रविवार 08 मार्च को आनन्द समाज वाचनालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के संरक्षक सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति डाॅ. एस.के. शर्मा, मुख्य अतिथि सम्पत अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष महेश दरयानी एवं नीना यूसुफ, विशिष्ट अतिथि कुलदीप जुनेजा, गजराज पगारिया, प्रमोद दुबे, महेन्द्र छाबड़ा, डाॅ. सलाम रिज़वी, अमर बंसल, सतनाम सिंह पनाग, डाॅ. सलीम राज, अशोक मालू, राजकुमार राठी, जितेन्द्र गोलछा, रिम्मी बेदी, रिचा ठाकुर, मृदुला सिंह, डाॅ. नीता शर्मा आदि बढ़ी संख्या में सभी धर्मों एवं समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित हुए।
मंच संचालन अरविन्द मिश्र एवं राम खटवानी के द्वारा किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार
राजकुमार मसन्द ने ‘‘बेचैन मेरा मन होली मनाऊं कैसे, देश में नहीं अमन होली मनाऊं कैसे’’ अन्तर्राष्ट्रीय कवि संजीव ठाकुर ने ‘‘हवा में जो हम दीपक जलाना सीख लेते हैं गमों की भीड़ में मुस्कुराना सीख लेते हैं’’, उर्मिला देवी उर्मि ने ‘‘फागुन लाया साथिया रंग रंगीली बहार’’ दिलीप वर्मा ने रंग बरसे, अनिल कृष्णानी ‘‘मच गया शोर सारी नगरी’’ आदि गानों पर श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी।
आयोजक सतीश कटियारा, प्रियांशी गुप्ता, दिक्षा, रिता आदि ने समस्त अतिथियों को पलाश के फूल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *