सुधीर सुमन- मस्तूरी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला ट्रक ने एक लड़की को कुचला,मृतिका ज्योति साहू पिता जगेश्वर उम्र 18 वर्ष मटियारी निवाशी जो कि अपने मामा के घर वेद परसदा में रहती थी अपने सहेली तुलसी साहू के साथ डॉ.से सीना दर्द का इलाज कराने गयी थी मोटर सायकिल क्रमांक CG-10-EF-9653 प्लेटिना बाइक से घर वापस लौटते समय ग्राम वेद परसदा में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP-67-T- 7134 ने टक्कर मारा जिससे बाइक सवार ज्योति साहू ट्रक की चपेट में आ गयी गंभीर रूप से घायल हो गयी मौके पर मस्तूरी डायल 112 पहुँच कर घायल को मस्तूरी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया जहाँ ज्योति साहू को मृत घोषित कर दिया गया वही साथ बाइक चला रही तुलसी साहू को मामूली चोटे आई है वही मौके से ड्राइवर फरार हो गया मस्तूरी थाना प्रभारी ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को pm के लिए भेज दिया गया है


