


रायपुर/ बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस पर अपना फैसला 12 दिसंबर 2024 को सुरक्षित रखा था, जिसे आज घोषित किया गया। विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने बलौदाबाजार में भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। उन्हें 17 अगस्त 2024 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।