यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धमतरी जिला के तेलिनसत्ती गांव के निवासी भाई हरिदेव सिन्हा ने आत्मदाह की कोशिश की थी जिसमें हरदेश सिन्हा पूरी तरह झुलस गया थे, जिनकी मृत्यु की खबर काफी दुखद है प्रदेश सरकार की और प्रदेश के मुख्यमंत्री के अड़ियल और युवा विरोधी नीति को दर्शाता है, एक बेरोजगार युवा अपना दर्द बताने प्रदेश के मुख्य से मिलना चाहता था पर प्रदेश के मुखिया मिलने में कोई रुचि नहीं दिखाते यह दुर्भाग्यपूर्ण है, रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश के युवा आत्महत्या कर रहे हैं
प्रदेश सरकार की नाकामी और युवाओं के प्रति उदासीनता के कारण आत्महत्या कर रहे युवा
लगातार प्रदेश में युवाओं की आत्महत्या या डिप्रेशन में बीमारी के शिकार होने कारण आत्महत्या, मृत्यु की सूचनाएं मिल रही है जो काफी दुःखद है, जिस प्रकार से आज युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं वह प्रदेश सरकार की नाकामी और युवाओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है इस तरह से अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को नजरअंदाज करते रहेंगे तो प्रदेश के युवा कीस के भरोसे रहेंगे,
सरकार के पास युवाओं से बड़े-बड़े वादे करने के लिए हजारों करोड़ों रुपए के विज्ञापन हैं पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है सिर्फ विज्ञापनों में टीवी पर युवाओं की हितैशी भूपेश सरकार वास्तव में युवाओं के हित में काम करती नहीं दिख रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है आज प्रदेश के युवाओं इस तरह से आत्महत्या वाह डिप्रेशन में आकर अपनी जान देने की घटना है, सरकार जल्द ही युवाओं के हित में फैसला ले । आत्मदाह करने वाले हरदेव सिंह के परिवार को उचित सहायता व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दे भूपेश सरकार ।