गरियाबंद । लगातार हो रही हीरा तस्करी पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल तथा अति. पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री सुखनंदन राठौर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी भूषण चंन्द्राकर थाना मैनपुर के नेतृत्व में क्षेत्र में हीरा तस्करों पर विशेष रखी गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 22.04.2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जो अपने पास हीरा पत्थर रखा हुआ है। जो उसे तस्करी कर बेचने के फिराक में है उक्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम झरियाबाहरा के आगे पुलिया के पास मेन रोड़ देवभोग के मार्ग पर एक व्यक्ति को रोका गया। तथा उसकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से *24 नग हीरा कीमती 300000/- रूपये जप्त* किया गया तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि 4(21) माईनिंग एक्ट की परिधि में आने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरी. भूषण चंन्द्राकर थाना प्रभारी मैनपुर, प्र.आर. विजय कुमार मिश्रा, आर. माधव साहू, लव कुमार धु्रव, नगर सैनिक पुरूषोत्तम डाहाटे की भूमिका सराहनीय रही।
*आरोपी – रमेश कुमार कश्यप, पिता सोनसाय कश्यप उम्र 40* वर्ष साकिन ठाकुरदेव पारा मैनपुर, थाना मैनपुर जिला गरियाबंद