मियामी : उष्णकटीबंधीय तूफान निकोलस टेक्सास तट की तरफ बढ़ गया है। इस कारण टेक्सास, मेक्सिको और लुइसियाना के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है जिससे यहां बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि टेक्सास तट के मध्य हिस्से और राज्य के तटीय इलाकों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
टेक्सास, मेक्सिको और लुइसियाना के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा
निकोलस तूफान के मंगलवार सुबह तक मध्य टेक्सास पहुंचने की आशंका है, जिसके बाद यहां भारी बारिश हो सकती है और अचानक बाढ़ व जलजमाव की समस्या पैदा हो सकती है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने बचाव दलों और आपातकालीन चिकित्सा समूहों को टेक्सास खाड़ी तट तक के लिए तैयार रखा है।
उन्होंने कहा कि वह तूफान पर करीब से निगरानी रख रहे हैं और टेक्सास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवार्ड ने राज्य में तूफान के दस्तक देने से पहले आपात स्थिति की घोषणा की। यह राज्य इडा और पिछले साल लॉरा से प्रभावित रह चुका है।
चीन और ताइवान में ‘चंथु’ तूफान
तूफान चंथु के सोमवार को चीनी मुख्य भूमि के निकट आने और ताइवान में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद चीन के सबसे बड़े शहर में उड़ान और ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। भूमिगत रेल (मेट्रो) भी बंद करने की तैयारी की जा रही है जबकि कक्षाओं और कई कार्यालयों एवं दुकानों को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया।
चंथु के चलते ताइवान में पांच इंच तक बारिश हुई। यह तूफान ताइवान से होकर शंघाई की तरफ जाने से पहले द्वीप के पूर्वी तट से गुजरा जहां 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और हवा के झोंके 198 किलोमीटर प्रति घंटे तक थे।