विपुल कनैया,राजनांदगांव : केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल के विरोध में देशवापी किसानों के आह्वान पर किसानों के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया राजनांदगांव जिले के किसान कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए और यह किसान रैली के रूप में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए जहां पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पहले ही बैरिकेट्स लगाकर किसानों को रोका इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच बैरिकेट्स में जमकर रस्साकशी हुई और समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कुछ घंटों के बाद सभी किसानों को रिहा कर दिया गया वही किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती है तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा और किसान इससे बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान यहां तैनात थे साथ ही रेलवे पुलिस के भी अधिकारी और जवान यहां तैनात किए गए थे।