नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 436 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने को लेकर एक सकारात्मक रुख देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज देश में केस पॉजिटिविटी दर 14.10 फीसदी है।
Case positivity rate at 14.10% in the country today: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Ministry of Health
— ANI (@ANI) May 18, 2021
संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 199 जिले ऐसे हैं जहां पिछले तीन सप्ताह से नए मामलों और पॉजिटिविटी में लगातार कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश की कुल आबादी का 1.8 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हो चुका है। हम संक्रमण के प्रसार को दो फीसदी आबादी के अंदर-अंदर रोकने में सफल हुए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे देश में कोरोना के दो लाख 63 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। सात मई को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा चार लाख 14 हजार मामले सामने आए थे। उसके मुकाबले आज की तारीख में कोरोना के मामलो में 27 फीसदी की कमी आई है।
इलाज प्रोटोकॉल में शामिल की जाएगी 2-डीजी दवा…
प्रेसवार्ता में मौजूद रहे नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई कोविड रोधी दवा 2-डीजी पर बात की। डॉ. पॉल ने कहा कि हम इस दवा को इलाज प्रोटोकॉल में शामिल करने के लिए कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स में इसका परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस कोविड रोधी दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।