पर्यटन स्थल से घुम कर आए लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

शेख इमरान,  गरियाबंद।  कोरोना वायरस पूरे विश्व मे धीरे धीरे फैलते जा रहा हैं, जो अब महामारी का रूप ले लिया है, इस वायरस से बचने के लिए हर देश विभिन्न तरह के उपाय कर रहे हैं,भारत मे भी अब ये वायरस तेज़ी से फैल रहा,और सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगो को जागरूक कर रहे हैं, विगत दिनों ग्राम जामगांव व आस पास क्षेत्र के 45 लोग पर्यटन स्थल भ्रमण के लिए आगरा, बनारस ,उत्तर प्रदेश के अन्य स्थान गए हुए थे, ऐसे स्थानों में भीड़ के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे, इस दौरान अधिकांश लोग घूमते हुए विदेशी पर्यटकों के सम्पर्क मे आये थे, इस भ्रमण के दौरान कुछ लोगो को खांसी के साथ साथ बुखार भी था,कोरोना को लेकर पूरे विश्व मे सावधानी व भीड़ भरे इलाको में लोगो को जाने से मना किया जा रहा ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले,परसो रात्रि जब उनके वापसी की खबर भाजयुमो नेता मनीष हरित को हुई,तो उन्होंने डॉक्टर से चर्चा कर उन सभी के जांच परीक्षण कराने के पश्चात ही ग्रामीणों को उनके घर जाने व सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार मनीष हरित द्वारा उनके वापसी के दौरान बिलासपुर में भी बस को हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए रुकवाया गया, व स्थानीय डॉक्टर के माध्यम से गहन परीक्षण सिम्स बिलासपुर में भी रात्रि में कराया गया,जब सुबह सभी ग्रामीण जामगांव पहुँचे तो कैम्प लगाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,परीक्षण उपरांत ही उन्हें घर भेजा गया, मनीष हरित ने कहा है कि ” आज कोरोना वैश्विक महामारी हो गई है,इसके प्रति लापरवाही से गम्भीर परिणाम हो सकते है, रायपुर में भी विदेश से वापस आये लोगो मे भी वायरस का असर देखने को मिल रहा है,अतः हम सभी को मिलकर इसकी समुचित जानकारी लोगो तक पहुंचनी चाहिए,इससे बचाव और सावधानी ही अभी इसका उपाय है,डॉक्टर व पुलिस
ने त्वरित सहयोग कर समुचित व्यवस्था उनके द्वारा किया गया !

*कोरोना वायरस का कैसे होता है संक्रमण*

जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं,इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं,संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं,अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *