शेख इमरान ,गरियाबंद । आस्था की ज्योति तो वैसे सदियों तक जलती रहेगी पर कोरोना वायरस के चलते लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घटारानी मंदिर समिति यह फ़ैसला लिया है कि इस नवरात्र मंदिर में होने वाले आयोजन स्थगित कर दिए हैं, विदित हो कि 25 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है, देवी उपासक का यह पर्व वैसे तो हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व रखता हैं, पर इस बार कही कही मंदिर बंद रहेंगे तो कही माता का दरबार खुला रहेगा, इस मौके पर होने वाले आयोजनों को अब मंदिर समिति ने स्थगित कर दिया हैं, आपको बता दे कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर धार्मिक स्थलों में कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है,फिंगेश्वर के समीप धार्मिक पर्यटन स्थल माँ घटारानी का मंदिर स्थित है,मंदिर समिति ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नवरात्र में होने वाले विभिन्न आयोजन को स्थगित कर दिया है घटारानी मंदिर समिति ने कल छुरा तहसीलदार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वह इस बार चैत्र नवरात्रि के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजन को स्थगित कर दिया गया है,समिति के अध्यक्ष और सचिव ने पत्र प्रेषित करते हुए लिखा है कि उन्होंने यह निर्णय कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लिया है,विदित हो कि 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि मनाए जाने हैं इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से घटारानी मंदिर पहुंचते हैं, मंदिर समिति का यह प्रयास रहता था कि माता के मंदिर में ज्यादा से ज्यादा आस्था के ज्योति जले, और इस आस्था के चलते दूर दूर लोगो का आना लगा रहता था लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह फैसला लिया है..!