यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : रुद्री पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि रूद्री थाना अंतर्गत ग्राम बेन्द्रानवागांव के जंगल में एक व्यक्ति फांसी का फंदा बनाकर उसमें झूलने वाला था कि उसी समय बेन्द्रानवागांव निवासी सुमेश साहू, रघुवेंद्र ध्रुव व नागेश्वर नेताम की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रूद्री पुलिस को दी।
संयोग से रुद्री पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए बेन्द्रानवागांव से निकल रही थी कि पेट्रोलिंग कर्मचारियों द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर सूचना देने वाले से मिलकर उस व्यक्ति को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया तथा उसे समझा-बुझाकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिनके निर्देशानुसार समीप स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले जाकर प्राथमिक उपचार कराएं
फिर उसे थाना लाने पर थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग ने उस व्यक्ति को समझाते हुए पूछताछ किया जिस पर उसने अपना नाम संजय कुमार दान पिता सत्यम सिंह दान टिकरापारा धमतरी का निवासी बताकर वर्तमान में लोधी पारा रायपुर में किराए से रहकर वही प्रतिष्ठित अस्पताल में काम करना तथा पत्नी को जगदलपुर के अस्पताल में नर्स होना बताया।
साथ ही यह भी बताया कि पत्नी के साथ विगत 10 वर्षों से आपसी विवाद होने से मानसिक दबाव व अकेलापन होने के कारण आत्महत्या की कोशिश करना बताया, जिस पर उसे समझाइश देकर उसके रिश्तेदार दिनेश सोनकर पिता रामनाथ सोनकर निवासी रामपुर वार्ड धमतरी को बुलाकर सही सलामत सुपुर्द करते हुए उसकी देखरेख करने हिदायत दिया गया।
इस प्रकार रूद्री पुलिस पेट्रोलिंग के आरक्षक राजेश चंद्राकर, नितेंद्र पांडेय, पारस सोम व रमाकांत बड़गईयां के द्वारा प्राप्त सूचना पर सूझबूझ से तत्काल की गई कार्यवाही के कारण एक व्यक्ति को फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पूर्व बचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।