नई दिल्ली। कोरोना के कुछ दिनों के आंकड़े लोगों को राहत भरे लग रहे हैं। इस पर सवाल हो रहे हैं कि क्या वाकई में इस गंभीर संकट से हम धीरे – धीरे बाहर आ रहे हैं। माने तो भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर यानी पीक बीत चुका है? पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। एक तरफ जहां पहली बार कोरोना केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख बन रहा है तो दूसरी तरफ मृत्यु दर गिरकर 1.59 पर्सेंट पर आ गई है तो रिकवरी रेट अब 81 .25 पर्सेंट हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रतिदिन के केसों के सात दिनों के औसत में गिरावट आई है। 17 सितंबर को देश में सर्वाधिक 97 हजार 894 केस सामने आए थे। इसके बाद से 23 सितंबर को अपवाद मान लें तो नए केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख है।