हनुमान जयंती 2021 : संकटों से मुक्ति और सुख शान्ति के लिए करें ये उपाय, बजरंगबली जरूर करते हैं मनोकामना पूरी

रायपुर : इस वर्ष हनुमानजी का जन्मोत्सव मंगलवार, 27 अप्रैल को है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार रामभक्त हनुमानजी का जन्म चैत्र पूर्णिमा की तिथि पर हुआ था। इस तिथि पर हनुमानजी की विशेष पूजा-आराधना और उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी बहुत ही जल्द प्रसन्न होने वाले देवता है। हनुमान जयंती पर विशेष रूप से की जाने वाली पूजा से व्यक्ति की कुंडली में चल रहे अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है। हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में चली आ रही परेशानियों का अंत हो जाता है।

राम भक्त हनुमानजी सूर्यपुत्र और भगवान शिव के अंशावतार है। जो भी इनकी प्रतिदिन पूजा-आराधना करता है उनको जीवन में संकटों से मुक्ति और सुख शान्ति की प्राप्ति होती है। जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करते हैं तो शनि देव से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इनकी आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा, मरण आदि से पूर्णतः मुक्ति मिल जाती है।

तमाम प्रयासों के बाद भी अगर घर में बरकत नहीं है, तो ऐसे में हनुमान जी की आराधना करना विशेष फलदायी होता है। घर में हर तीसरे माह हनुमान यज्ञ या साल में एक बार हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ जरूर करवाएं। 

हनुमान जयंती पर बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए चोला जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी मनोकामना पूरी होती है।

हनुमान जयंती पर सरसों के तेल का दिया और बूंदी के लड्डू रखकर हनुमानजी का पाठ करें।

बिगड़े हुए काम में सफलता प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता और लौंग जरूर अर्पित करें।

लाल गुलाब का फूल और माला चढ़ाने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

अगर आप धन संबंधी कारणो से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।

हनुमान जयंती 2021 पूजा मुहूर्त
26 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा आरंभ होगी जो 27 अप्रैल 2021 की रात्रि 9 बजकर 01 मिनट पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *