भारतीय युवा कांग्रेस की मांग
भोपाल। कोरोना काल मे अनियोजित लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के कारण अनेक युवाओं ने अपनी नौकरी गवाई। अब जबकि देशव्यापी लॉकडाउन खुल गया है और आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जा चुकी है। ऐसे में देशभर में जिम और व्यायामशालाएं को बंद रखे जाना समझ से परे है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव और प्रवक्ता सुवेग राठी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी.वी. ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जिम और व्यायामशालाएं को सोशल डिस्टेंससिंग के साथ खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
राहुल राव और सुवेग राठी ने बताया कि श्री श्रीनिवास ने कहा ‘जिम और व्यायामशालाएं को खोलने की जरूरत है। इससे जहाँ देश के लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं लाखों युवा जो लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए थे उन्हें पुनः रोजगार से जोड़ने में मदद मिलेगी। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जब लॉकडाउन हटा दिया गया है और अन्य आर्थिक गतिविधियों समान्य रूप से चल रही है तो जिम और व्यायामशालाएं को बंद रखना समझ से परे है। केंद्र सरकार सोशल डिस्टेंससिंग की गाइडलाइन के साथ जिम और व्यायामशालाएं के संचालन की अनुमति दे।’
उन्होंने कहा “खेल की तैयारी करने, स्वास्थ्य रहने, प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए जिम और व्यायामशालाएं का संचालन जरूरी है यह युवाओं को रोजगार से जोड़ने में भी सहायक साबित होगा।”
कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश मे लॉकडाउन लगाया था। इससे पूरे देश में जरूरी सेवाओं के अलावा सभी आर्थिक व समाजिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी । उस समय जिम और व्यायामशालाएं भी बंद कर दी गई थी। इससे देश मे लोग बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुए है। सेंटर फॉर मोनिटरिंग इकोनॉमी (सी एम आई ई) की मई की रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल महीने में पहले लॉकडाउन के दौरान 20 से 30 साल के 2 करोड़ 70 लाख युवाओं की नौकरी चली गयी।
अब जबकि पुरे देश मे लॉकडाउन खत्म हो गया है, सोशल डिस्टेंससिंग के साथ सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां चलायी जा रही है तोह व्यायामशाला और जिम पर लगी रोक अन्यायपूर्ण है और इसे हटाना चाहिये। खेल की तैयारी करना, स्वास्थ्य रहना और प्रतिरोधक क्षमता का विकास करना यह सब नागरिकों के मूल अधिकार का अंग है अतः हम सरकार से मांग करते है कि भारत की बड़ी युवा आबादी को देखते हुए व्यायामशाला और जिम के संचालन पर लगी रोक अविलंब हटाई जाये।