विपुल कनैया, राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध युद्ध के तहत् नशे कारोबार में अंकुश लगाने हेतु जिले में हुक्का बार पर छापामार कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना सोमनी पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना सोमनी अंतर्गत ग्राम देवादा बाईपास के करीब ‘‘द रोड साईड कैफे में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी 1-राहुल मोटवानी आ0 राजकुमार मोटवानी उम्र 22 वर्ष निवासी तमेरपारा, दुर्ग, जिला दुर्ग 2- तोमेश कुमार देवांगन, आ0 प्रेम लाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डेलवाल कॉलोनी वार्ड नं.37 दुर्ग जिला दुर्ग दोनों के कब्जे से 06 नग पोट, 06 नग पाईप, 02 नग फ्लेवर डब्बा, 03 नग नोजल जप्त कर इस्त.क्र. 02/धारा 4/21, 6/24 कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही कर हुक्का बार दुकान को किया गया सील। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल टीम एवं थाना सोमनी पुलिस की सराहनीय कार्यवाही रही।