★ 100 नग गुम मोबाईल पुलिस अधीक्षक ने पीडितों को लौटाया।
★ सायबर सेल कोरबा द्वारा गुम मोबाईल की खोज हेतु चलाया गया अभियान।
★ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जिले वासियों की दी शुभकामनाएं।
★ गुम मोबाईल का कीमत करीब 15 लाख रूपये।
★ पुलिस अधीक्षक कोरबा ने सायबर सेल को किया पुरस्कृत।
कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के विशेष पहल पर सायबर सेल कोरबा द्वारा गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 100 मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। आज दिनांक 30.08.2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा गुम मोबाईल के मालिको को मोबाईल वापस कर त्यौहार की खुशी को दोगुना कर दिया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जिले वासियों शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
गीतांजली भवन कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल के द्वारा सभी मोबाईल मालिको को बुलाकर उन्हें अपने हाथों से मोबाइल सौपा गया। साथ ही सायबर क्राईम/बैक फ्रॉड/सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के द्वारा वर्ष 2021 में सायबर सेेल कोरबा द्वारा अपराध विवेचना में किए गए सहयोग एवं अन्य उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया।
सायबर सेल कोरबा के द्वारा वर्ष 2021 में हासिल की गई उपलब्धियॉ निम्नानुसार हैः-
01. पूर्व में 125 नग गुम मोबाईल वापस किए जा चुके है आज 100 नग मोबाइल वापस किए जा रहे है।
02. नाबालिक बालिकाओं के गुम होने के (धारा 363 भादवि.) के कुल 22 प्रकरण में बरामदगी में सहयोग किया गया।
03. चोरी के कुल 17 प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों का पतासाजी में सहयोग किया गया।
04. लूट के प्रकरण में 3 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
05. हत्या के प्रयास के 2 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया ।
06. ब्लाईड मर्डर के 07 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
07. अवैध मादक पदार्थ गाजा के 04 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
08 .फायनेंशियल फ्राड के कुल 09 मामलो में पीडितो का 54 लाख रूपये रूपये वापस कराए गए।
09 .सोशल साईट फेसबुक/इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील कमेंट/चैट विडियों वायरल करने के संबंध में सायबर सेल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान किया गया।
10. इसके अतिरिक्त अन्य मामलो में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी में भी सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा, भोजराम पटेल, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, सुश्री लीतेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, ईश्वर प्रसाद द्विवेदी, एसडीओपी कटघोरा, प्रदीप येरेवार उप पुलिस अधीक्षक अजाक/मुख्यालय कोरबा, शिवचरण सिंह परिहार यातायात प्रभारी कोरबा, संजय साहू, रक्षित निरीक्षक कोरबा एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिट मीडिया के लोग उपस्थित हुए।