राज्यपाल ने किया शंकर पांडे को सम्मानित..

            पत्रकारिता के करीब 42साल,5 पुस्तकों के लेखन और 15सालों से नियमित काल ‘आइना ए छत्तीसगढ़’ लेखन के लिए राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने शंकर पांडे को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

‘आइना ए छत्तीसगढ़’ पुस्तक भेंट

छ्ग के वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक शंकर पांडे ने आज अपनी पाँचवी पुस्तक ‘आइना ए छत्तीसगढ़ ‘ की प्रति छ्ग की राज्यपाल को भेंट की। इस अवसर पर श्री पांडे की दोनों बेटियां स्वप्निल तिवारी, स्नेहा पांडे भी साक्षी बनी।
वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे ने राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके को बताया कि अपनी 42साल की पत्रकारिता में कई समाचार पत्रों में रिपोर्टर से संपादक तक का दायित्व निभाया।साथ ही ‘आईना-ए-छत्तीसगढ़’ नाम से उनका कॉलम नियमित रूप से लगभग 15सालों से प्रकाशित होता रहा है, जिनमें से चुनिंदा कॉलमों को अब पुस्तक के रूप में संकलित किया गया है।
इन कॉलमों में छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति, पुरातत्त्व, सामाजिक घटनाक्रमों सहित छत्तीसगढ़ की दिनोदिन बदलती राजनीति, नौकरशाही सहित समसामयिक मुद्दों का समावेश किया गया है। इसमें छ्ग के तीनों मुख्यमंत्रियों, लगभग सभी राज्यपालों सहित मुख्यसचिवों और पुलिस महानिदेशकों का भी उल्लेख है।यह उनकी पाँचवी पुस्तक है।इसके पहले (1)’इतिहास के आइने में छत्तीसगढ़’, (2)छत्तीसगढ़ के राजवंश, (3)छत्तीसगढ़ के पुरातन पुरोधा, (4)छत्तीसगढ की राजनीति प्रकाशित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *