शादी – ब्याह में कोरोना से परिवर्तन के चलते वेंडर हुए बेरोजगार
इन्दौर । वेंडरो की समस्याओं व कोरोना नियमो के चलते व्यापार पूरी तरह बर्बाद हो जाने से हज़ारों वेंडर परिवारों के सामने रोजगार व आर्थिक संकट खड़ा हो गया है जिसके समाधान हेतु सभी वेंडरों को एक जुट कर वेंडर एसोशिएशन ऑफ फ़ूड केटरिंग, इन्दौर का गठन एवं मिलन समारोह अजीत गुर्जर “*गब्बर चाट वाला”* की अध्यक्षता में राजशाही गार्डन में हुआ । उक्त जानकारी देते हुए ने बताया कि इस अवसर पर प्रारम्भ में सभी सदस्यों ने शहीदों को मौन श्रधांजलि अर्पित कर चायना सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली।
समारोह में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए केटरिंग वेंडर के होटेल एवं पार्टीस में किए हुए काम की पूर्व बकाया राशी एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक चर्चा हुई ।
सभी साथियों के द्वारा साथ मिलकर जल्द ही प्रशासन से विवाह समारोह को पूर्व की तरह आयोजित करने एवं पूरी तरह रोजगार खत्म होने से खड़े हुए भयावह आर्थिक व रोजगार संकट के चलते जीवन यापन मुश्किल हो गया है । सरकार वेंडरों को आर्थिक सहयता प्रदान करे ।
शाशन स्तर पर वेंडरों की मांग रखी जाएगी ।
सभी सदस्यों को पंजीकृत कर प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
गणेश पारे ने व्यापारिक नितियो पर सुझाव दिए,अभिषेक पांडे ने धन प्रबंधन की जानकारी दी, सन्तोष मालवीय (बोस) ने संस्था गठन के उद्देश्य बताये, गौरव जादोन आदि ने भी विचार व्यक्त किये ।
शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई मीटिंग का संचालन पारस जैन ने किया व आभार हेमन्त वर्मा जी ने माना ।