अलविदा कल्याण सिंह : PM मोदी,जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि,पीएम बोले- उन्होंने अपना नाम सार्थक कर दिया

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ में उनके आवास, विधान भवन और भाजपा कार्यालय में रखा गया। पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर पहुंचा

पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से शाम पांच बजे के करीब धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एटा सांसद राजवीर सिंह राजू और उनकी पत्नी पूर्व विधायक अतरौली प्रेमवती वर्मा शव के साथ ही आए। इससे एक घंटे पहले राज्यमंत्री संदीप सिंह अपनी बड़ी बहन पूर्णिमा सिंह, छोटी बहन श्वेता सिंह, कल्याण सिंह की पत्नी रामवती और छोटे भाई सौरभ सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से आए थे। संदीप सिंह एयरपोर्ट पर उतर पर यहां इंतजार कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह को साथ लेकर अन्य परिजनों के साथ मैरिस रोड स्थित आवास पर पहुंचे।

पार्थिव देह के साथ मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी…
एयर एबुंलेंस आते ही भाजपा नेताओं ने अपने चहेते नेता के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और उसके बाद एक सुसज्जित वाहन में शव को रखवाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भी पार्थिव देह के साथ हैलीकॉप्टर में अलीगढ़ पहुंचे हैं।

राजस्थान सरकार ने सरकारी अवकाश घोषित किया…

राजस्थान सरकार ने राज्य के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है। कल्याण सिंह के निधन पर 22 और 23 अगस्त का प्रदेश में शोक भी घोषित किया गया है। राजस्थान में दो दिन राजकीय शोक के साथ ही सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सम्मान के रूप में राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे। 22 और 23 अगस्त को दो दिनों के लिए राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

अलीगढ़: नरौरा घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार…
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा सोमवार को होगी। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सोमवार दोपहर बाद नरौरा परमाणु केंद्र के पास स्थित गंगाघाट पर किया जाएगा। शनिवार शाम को उनका लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया था। रविवार को लखनऊ में पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *