Good News : स्वसहायता समूह की महिलाओं ने पपीता की पहली फसल कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए दी , कुपोषण पर कलेक्टर सिन्हा की पहल ला रही रंग

बच्चों के प्रति स्नेह और अपनत्व की भावना से अभिभूत होकर समूह की महिलाओं ने लिया यह निर्णय

– सुपोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता के जज्बे से अंचल में जागृति 

राजनांदगांव। मानपुर विकासखंड में सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। अंचल में सुपोषण के प्रति जागरूकता की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब ग्राम ईरागांव के गौठान की जय मां गौ लक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपने बाड़ी के पपीता की पहली फसल कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए उपहार स्वरूप दे दी। बच्चों के प्रति स्नेह और अपनत्व की भावना से अभिभूत होकर समूह की महिलाओं ने यह निर्णय लिया। समूह की महिला श्रीमती प्रतिभा साहू, वेदिका साहू, पवारा बाई, उषा बाई, गंगा बाई ने सुपोषण अभियान में अपना योगदान दिया। सुपोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता के जज्बे ने अंचल में जागृति की लहर ला दी है। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं मितानिन सहित सभी लोगों की सहभागिता है। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में मानपुर विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके सार्थक परिणाम मिल रहे है। वहीं सघन सुपोषण अभियान का विस्तार मोहला एवं छुईखदान में भी किया गया है।.     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *