रायपुर। कोविड 19 के कारण स्कूलों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों और शिक्षकों को राहत देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्तर 2020-21 के पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया है। मूल्यांकन भी इसी आधार पर किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्तर 2020-21 के लिए दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं में सभी 15 मुख्य विषयों में 30 से 40 फीसदी कटौती कर मूल्यांकन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रत्येक माह के आखिरी दिन मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
इसके लिए मण्डल ने बाकायदा योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन व मूल्यांकन की व्यवस्था की है। इससे शिक्षक व छात्र दोनों ही राहत महसूस करेंगे।