बीजापुर : नक्सली क्षेत्र में माओवादियों ने सब इंस्पेक्टर मुरली ताती का अपहरण किया है, वही अपहृत ASI मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज समन्वय समिति आगे आई है, बताया जा रहा है पालनार इलाके से मुरली ताती का अपहरण हुआ था, जो धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. जानकारी के अनुसार, एएसआई मुरली ताती 40 दिन पहले ही पालनार आए थे. वे बुधवार को गांव के मेले में घूमने गए थे. इसी दौरान शाम 4 बजे मेले से नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया है



वही अपहृत एस आई मुरली ताती के 3 छोटे मासूम बच्चों के भविष्य को देखते हुए समाज ने माओवादियों से जवान की रिहाई की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार ASI के रिहाई की मांग को लेकर माओवादियों के आधार क्षेत्र मे आज गोंडवाना समाज समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा है. अपहृत ए एस आई मुरली ताती को रिहाई के लिए गोंडवाना समाज माओवादी से अपील करने जा रहा है।