जिनेवा : कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा, इस साल खत्म नहीं होगा कोरोना, वैक्सीन से सिर्फ मामलों में आएगी गिरावट

जिनेवा : पिछले एक साल से दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सोचना असामयिक और अवास्तविक होगा कि साल के अंत तक महामारी रुक जाएगी। वैश्विक महामारी का कहर इस साल के अंत तक रहेगा। उन्होंने कहा, यह हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन से बीमारी की वजह से लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में काफी गिरावट आए।

डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को कहा कि फिलहाल दुनिया का एक मात्र ध्येय कोविड-19 के प्रसार को जहां तक हो सके कम रखना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम स्मार्ट हैं, तो हम इस महामारी से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों को साल के अंत तक खत्म कर सकते हैं।

कोविड वैक्सीन संक्रमण के प्रसार को रोकने में मददगार
रेयान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ उन आंकड़ों को लेकर आश्वस्त है कि लाइसेंस प्राप्त कई टीके विषाणु के विस्फोटक प्रसार को रोकने में मददगार प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने कहा,”अगर टीके ने सिर्फ मौत और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों पर असर डालने के अलावा बीमारी के प्रसार पर भी अहम प्रभाव डाला तब मेरा मानना है कि हम इस महामारी को नियंत्रित करने की तरफ आगे बढ़ेंगे।”

रेयान ने हालांकि किसी तरह की ढिलाई बरतने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी के बदलते स्वरूप के कारण किसी भी चीज की गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी विषाणु पर काफी हद तक नियंत्रण है।

इन देशों में देरी से शुरू हुआ टीकाकरण …
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने इस बीच कहा कि यह खेदजनक है कि अमीर देशों में युवा और स्वस्थ्य वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है, जबकि विकासशील देशों में जोखिम के दायरे में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना अभी बाकी है। टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से इस हफ्ते घाना और आइवरी कोस्ट में टीकाकरण शुरू हुआ,लेकिन उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों द्वारा अपनी आबादी को टीका लगाना शुरू करने के तीन महीने बाद वहां यह कार्यक्रम पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि देशों की एक दूसरे से होड़ नहीं है। यह वायरस के खिलाफ साझी होड़ है। हम देशों को अपनी आबादी को टीका नहीं लगाने की सलाह नहीं दे रहे हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि सभी देशों को हर जगह वायरस को दबाने के वैश्विक प्रयासों का हिस्सा बनना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *