शेख इमरान,गरियाबंद : : मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अन्तर्गत् ग्राम हरदी का है जहां के निवासी झमेश उर्फ झमेंश्वर ध्रुव के द्वारा अनेन साहू के किराना दुकान के सामने सार्वजनिक मार्ग पर लोगों को धारदार लोहे के बड़ा छुरा लहराकर धमकी चमकी करने के संबंध मे मुखबिर सूचना पुलिस को मिली, तब देहात भ्रमण में निकले पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना प्रभारी तथा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे मौके पर ही आरोपी को धारदार हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी झमेश उर्फ झमेश्वर ध्रुव थाना गरियाबंद का गुंडा बदमाश है जिसके खिलाफ थाना गरियाबंद में कई संगीन अपराध दर्ज है, पुलिस कप्तान भोजराम पटेल से चर्चा करने पर आगे इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहने तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए किसी भी अपराधी/ गुंडा बदमाशों को नही बक्शा जाएगा एवं हुडदंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक विकास बघेल, प्र0आर0 कुबेर बंजारे, जितेंद्र कंवर, गौतम साहू आरक्षक योगेश ठाकुर, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
झमेश उर्फ झमेश्वर ध्रुव पिता आशाराम उम्र 25 साल वार्ड नं 02 महावीर पारा हरदी थाना व जिला गरियाबंद का रहने वाला है। जिसके पास से 01नग लोहे का धारदार बड़ा छुरा बरामद हुआ है।