रायपुर : 1 फरवरी से छत्तीसगढ़ पुलिस अब प्रदेश में वाट्सअप पर लोगों की शिकायत दर्ज करने जा रही है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने इन शिकायतों पर ध्यान नहीं देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही है। DGP की मॉनिटरिंग में चलने वाली इस नई व्यवस्था में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण हो। DGP डीएम अवस्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम जल्द ही एक नए प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं। पुलिस की शिकायत सेल समाधान के जरिए वॉट्सअप सेवा शुरू की जा रही है।
We have recently initiated a new program by @CG_Police to solve the problems of citizens through online program SAMADHAN.
This program has achieved lots of response. Now we are starting SAMADHAN through whtsapp also from 1st February.
Wait for the number on which msgs be sent
— D M Awasthi IPS (@dmawasthi_IPS86) January 27, 2021