निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,  ” कुष्ठ मुक्त अस्सी साल की बुजुर्ग महिला का चंद्रपुर स्वास्थ्य शिविर में सम्मान “

रायपुर।  ग्राम चंद्रपुर बैतलपुर जिला मुंगेली में रविवार 18 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चंद्रपुर के शिव मंदिर में आयोजित इस शिविर में डॉ सत्यजीत साहू , डॉ नरेंद्र मिश्रा , डॉ संगीता कौशिक, डॉ दिनेश जायसवाल, ने मरीज़ों को परीक्षण कर इलाज किया । 
वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव बोपचे, समाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र पटेल ने समिति के ओर से निःशुल्क दवा वितरण किया ।

चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिये समिति के द्वारा समय समय पर लगनेवाले चिकित्सा शिविर में हमेशा भाग लेने वाली अस्सी साल की कुष्ठ रोग मुक्त टेटकी बाई का इस अवसर पर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ उदयभान सिंह चौहान व अन्य ने समाजिक भावना और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया..। 

डॉ सत्यजीत साहू ने भगवान शिव के विष पान की कथा के माध्यम से समाज कार्य में भगवान शिव की प्रेरणा की बात कही। उन्होंने कहा कि शिवभाव से जीव सेवा ही सामाजिक चेतना और सच्ची सेवा की मूल भावना है।

चंद्रपुर शिव मंदिर प्रांगण में भगवान शिव की आरती के बाद समाजिक समरसता के लिए रक्षाबंधन उत्सव भी मनाया गया ।   

ग्राम चंद्रपुर के बुधारू राम निषाद, आत्मवाणी , भगउ राम निषाद, लक्ष्मी यादव , संतोषी यादव समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर और रक्षा बंधन उत्सव में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *