रायपुर। आनंद रेणुका मास्टर युनिट उमरिया ब्लाक आरंग में आयोजित दो दिवसीय अखण्ड कीर्तन के अवसर पर में दोस्त की टीम ने हेल्थ कैंप लगाकर अपनी सेवाएँ दी । कैंप में दोस्त की टीम में डॉ मुकेश वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा ने मरीज़ों का परीक्षण कर उपचार किया । नर्सिंग सहयोग सिस्टर भूमि सुता साहू सिस्टर ममता निषाद सिस्टर रिंकी सेन ने किया । दवाईयो की व्यवस्था दोस्त टीम के प्रबंध परिषद के सुनील शर्मा ने की ।
आनंद रेनुका मास्टर युनिट की हेड अवधुतिका आनंद गीता दीदी ने पुरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि कीर्तन के शुभ अवसर पर नारायण सेवा की महात्म्य और भी शुभ है।
दोस्त डाक्टर टीम के संरक्षक डॉ सत्यजीत साहू ने बताया कि डाक्टरस ऑन स्ट्रीट की स्थापना कोविड महामारी के दौर में अभाव ग्रसित आम जनता को सेवा देने के लिये युवा डाक्टर के द्वारा की गई है। दोस्त के टीम में और नये युवा डाक्टरों को जोड़कर समाज सेवा के अभियान को नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों को समाज में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिये यह ज़रूरी है कि चिकित्सा के मूल भाव सेवा को सामने रखकर युवा डाक्टरों के मन को समाज के कार्यों मे समय देने के लिए तैयार किया जाय । दोस्त की टीम के संपर्क प्रमुख संतोष ठाकुर ने इस कैंप के लिये कोआर्डिनेशन की व्यवस्था में विशेष सहयोग किया ।