पुलिस आरक्षक पद की नौकरी लगाने झांसा देकर 5 लाख की धोखाधड़ी,1 गिरफ्तार… मुख्य महिला आरोपी फरार…

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : थाना भखारा अंतर्गत ग्राम निवासी प्रार्थी महादेव गजपाल पिता स्व० रामप्रसाद ने दिनांक 23/06/2021 की रात्रि लिखित आवेदन देकर थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गौरी बंजारे महिला पुलिस आरक्षक व उसके पति संतोष गुरुग पिता भीमराज गुरुंग उम्र 32 वर्ष निवासी पचपेड़ी नाका वल्लभ वार्ड नंबर 56 थाना राजेंद्र नगर रायपुर ने वर्ष 2017-18 पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती विज्ञापन निकनले पर मेरा सभी बड़े अधिकारी और नेताओं से करीबी संबंध है बताकर प्रार्थी महादेव गजपाल, शत्रुघ्न साहू, दौलत साहू को पुलिस आरक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर नगद व चेक से कुल रकम 5,00,000 (पांच लाख) रुपये को लेकर धोखाधड़ी किए हैं अपराध क्रमांक 70/21 धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने उक्त मामले में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले नामजद आरोपियों की त्वरित पतासाजी करने थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन को समुचित दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस श्रीमती निवेदिता पॉल के दिशा निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी साथ ही दस्तावेजी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा था जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम गठित कर फरार आरोपी की सकुनत हर संभावित स्थानों पर लगातार पतासाजी की रात की जा रही थी इसी दरमियान एकत्रित तकनीकी साक्ष्य का बारीकी विश्लेषण किया गया आरोपी के मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध साक्ष्य व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम
01 पुलिस आरक्षक पीटीएस माना संतोष गुरुंग पिता भीमराज गुरुंग उम्र 32 वर्ष निवासी पचपेड़ी नाका वल्लभ वार्ड नंबर 56 थाना राजेंद्र नगर रायपुर जिला रायपुर

फरार मुख्य आरोपी महिला आरक्षक गौरी बंजारे का तलाश जारी इस प्रकार थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन एवं, टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *