किशोर महंत कोरबा : नगर पालिका निगम कोरबा पार्षद व भाजयूमो ज़िला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने अप्पू गार्डन से मेजर ध्यानचंद चौक तक फोरलेन सड़क की गुणवत्ता की जांच एवं कार्य में विलंब होने व भ्रष्टाचार होने की जांच के लिए कोरबा जिलाधीश कलेक्टर किरण कौशल को पत्र लिखा है पत्र में उल्लेख है कि मेजर ध्यानचंद चौक से अप्पू गार्डन बुधवारी तक फोरलेन सड़क जिसकी कुल लागत लगभग ₹48 करोड़ है जिसका निर्माण किया जा रहा है उक्त सड़क की निर्माण एजेंसी नगर पालिका निगम कोरबा है
पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को प्रारंभ हुए लगभग 2 वर्ष से ऊपर हो गया है किंतु निर्माण कार्य मे काफी विलंब हो रहा है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रहा है साथ ही विलम्ब होने का कारण समझ से परे है सड़क निर्माण कार्य अत्यंत गुणवत्ता विहीन है सड़क के कई हिस्से दब रहे हैं व फट रहे हैं उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया है की कोरबा के रहवासियों को 48 करोड़ की लागत से बन रही रोड की सौगात आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने हेतु दी जा रही है किंतु घटिया निर्माण कार्य होने के कारण जल्द ही रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगी,
उनके अनुसार रोड निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार होना प्रतीत हो रहा है,पार्षद नरेंद्र देवांगन के साथ वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद धनसाय साहू द्वारा भी पत्र का समर्थन किया है चुकी रोड उनके वार्ड से भी होकर गुज़र रही है उक्त विषयों पर गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है ।