नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर वकील बनकर आए थे। इस हमले में तीन-चार लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा हमला करने वाले दो बदमाश थे और जब उन्होंने जीतेंद्र गोगी पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश ढेर हो गए।
बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और सबकी गेट पर ही चेकिंग होती है। चूंकि हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी तो माना जा रहा है कि इस वजह से वो लोग आसानी से सुरक्षा चेकिंग से बच निकले। हालांकि यहां यह सवाल उठता है कि वह दोनों हथियार लेकर चले आए और किसी को पता तक नहीं चला।