रायपुर। असम में विधानसभा चुनाव संम्पन्न होने के बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के करीब 20 विधायक उम्मीदवार जगदलपुर के चित्रकोट में लाए गए हैं। ये पार्टी कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल है। असम में सीएम भूपेश बघेल प्रभारी रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार बनाने के समय विधायको को तोड़ फोड़ का शिकार बनाया जा सकता है। इसलिए सुरक्षा के तहत यहां रखा गया है। इधर, इस पूरे मामले को लेकर बस्तर के बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में कोरोना फैला हुआ है और यहां विधायक प्रत्याशिओं की आवभगत हो रही है।