पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दी विधायक निधि से दो एम्बुलेंस 

_सभी कांग्रेस विधायक कर रहे है,इस आपदा में जनता की मदद~बाकलीवाल      
इंदौर। इंदौर शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि के मौके पर उनके मानव सेवा के बताए मार्ग पर चलते हुवे पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जीतू पटवारी जी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमंती सोनिया गाँधी जी के आव्हान पर एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर अपनी विधायक निधि से दो एम्बुलेंस इंदौर की जनता को कोरोनो की माहमारी से लड़ने के लिए समर्पित की।।।
इस अवसर पर एक एम्बुलेंस गुरुसिंह सभा को एवं एक एम्बुलेंस क्षेत्र की सामाजिक कार्य करने वाली संस्था को भेंट की इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि है,और स्व राजीव गांधी जी की सोच भी यही थी कि हमेशा मानव सेवा की जावे।।इस अवसर पर उन्होंने गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह रिंकू भाटिया जी को एक एम्बुलेंस की चाबी भेंट की,ओर कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी है कि मानव सेवा करने वाली संस्था गुरुसिंह सभा को एम्बुलेंस भेंट की है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल ने  जीतू पटवारी  को शहर काँग्रेस की ओर से एवं प्रदेश काँग्रेस के सम्मानीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की और से धन्यवाद देते हुवे कहा कि आज इंदौर के सभी काँग्रेस विधायक जनसेवा में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे है। इस विपदा में तन,मन और धन से सेवा कर रहे है।में सभी विधायकों को भी धन्यवाद देता हूं।
लेकिन सरकार के गलत एवं बिना सोचे समझे लिए जा रहे तुगलकी निर्णयों से जनता त्रस्त हो चुकी है,कभी भी कोई अचानक तुगलकी निर्णय लिया जाता है,जिससे रोज कमाने वाले परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ता है,कल मुख्यमंत्री  पूरे दो माह बाद इंदौर आये और दो वक्त की रोटी कमाने वालो के पेट पर लात मारकर चले गए,ऐसे सख्त निर्णयों से गरीब जनता परेशान होती है।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री  से मांग है,की ऐसे तुगलकी एवं बिना सोचे समझे लिए गए निर्णयो को वापस ले,और जो रोजनदारी वाले सब्जी,फ्रूट एवं छोटे किराना व्यापारियों को उनके होने वाले नुकसान का मुवावजा दे।
इस अवसर पर मुख्य रुप से विधायक जीतू पटवारी, राकेश सिंह यादव,मनजीत सिंह रिंकू भाटिया(अध्यक्ष श्री गुरुसिंह सभा इंदौर) संजय बाकलीवाल,जौहर मानपुरवाला,प्रकाश माहवर,सत्यनारायण सलवाड़िया,जैनेश झांझरी, दिलीप सुरागे, इम्तियाज बेलिम, शेलु सेन,रविन्द्र सिंह खनूजा,रविन्द्र सिंह वोरा,अमरजीत सिंह केंसीरी आदि उपस्थित थे।।।
इस मौके पर इम्तियाज बेलिम के द्वारा लाये गए राशन किट का भी गरीबों में वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *