रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की सौ कडी़ पूर्ण होने के अवसर पर अभनपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा में मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू शामिल हुए और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की सौ कडी़ पूर्ण होने के अवसर मन की बात कार्यक्रम को लेकर चंद्रशेखर साहू ने कहा कि विशेष दिन है, मन की बात कार्यक्रम का 100 एपिसोड पूरा हुआ है। आगे उदबोधन में कहा कि 3 अक्टूबर वर्ष 2014 को विजयदशमी के दिन मन की बात कार्यक्रम की पहली कड़ी का प्रसारण हुआ था, तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम जनप्रिय बना हुआ है। 100 एपिसोड में पूरे हिंदुस्तान की झलक, संस्कृति, वहां की कार्य योजनाएं, इन सारे चीज को प्रधानमंत्री ने बताने का प्रयास किया है।
मन की बात कार्यक्रम के सौ कडी़ पूरी होने के अवसर पर वहीं आत्मीयता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को उन्होंने रेडियो के माध्यम से देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से दिए गए संदेश को लोगों तक पहुंचाया। मन की बात कार्यक्रम इस आयोजन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।