रायपुर। पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के लेटर बम से बीजेपी के कई पुराने नेताओं की उम्मीद पर पानी फिर सकता है। ये वो नेता हैं जिन्हें आस है कि उन्हें निगम मंडल में जगह मिल सकती है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर ने एक तरह से सीधे नए चेहरों की पैरवी की है। उन्होंने ने 2004 से 2018 तक भाजपा शासन काल में जो निगम/मंडल में/प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे हैं उन्हें वर्तमान सरकार में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए ऐसा लिखकर राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी है। ननकीराम कंवर ने बहुत स्पष्ट रूप में पीएम मोदी, अमित शाह, बी एल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख डाला है। निगम मंडल नियुक्ति की हलचल के बीच
कई नेता लाल बत्ती की कतार में हैं। ये नेता रायपुर समेत दिल्ली में भी नेताओं का आशीर्वाद लेने की जुगाड में हैं। कहा जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान ही कुछ बड़े निगम मंडल का फैसला होना है। पहली खेप में बड़े नेताओं की उम्मीद है। हालांकि ननकी राम कंवर के इस लेटर बम के बाद नए चेहरों को उम्मीद बड़ी है कि उनके काम का आंकलन कर उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है। आने वाले दिनों में लेटर के बाद होने वाले राजनीतिक बदलावों पर सबकी नजर है।

