यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने कोरोना वायरस सक्रमण महामारी एंव लाक डाउन के चलते मंदिर पुजारी एंव पुरोहितो का पुजा पाठ बंद हो जाने के कारण परिषद के विप्र की आर्थिक स्तिथि कमजोर हो गया परिषद के अध्यक्ष पंडित होमन शास्त्री ने बताया कि परिषद के द्वारा माननीय कलेक्टर को भी आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया गया था
लेकिन शासन के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही हुआ इसी तारतमय मे विप्रो की सुध लेने हाल चाल जानने भारतीय जनता पार्टी धमतरी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा जी ने परिषद की समस्या सुनी बताया गया कि सक्रमण के चलते पुजा पाठ विवाह मंदिर बंद हो जाने के कारण पंडितो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गया है रोहरा ने समस्या को गंभीरता से लिया
विदित हो की विप्र विद्वत परिषद पंजीकृत है इसमे 65 सदस्य.है सभी मंदिर मे पुजा पाठ एंव पुरोहित का कार्य करते है शास्त्री ने बताया कि इस विसम परिस्थित मे रोहरा के द्वारा सभी सदस्यो के लिऐ राशन खादय सामग्री हरी सब्जी तथा सभी विप्रजनो को नगद दक्षिणा प्रदान किया पहली बार किसी ने हमारे परिषद के विप्रजनो को सहीयोग प्रदान किया है परिषद के पंडित होमन शास्त्री पंडित संतोष तिवारी पंडित महेश शास्त्री पंडित अशोक शास्त्री पंडित आयोध्या पाडेय सहित विप्र परिषद के सभी विप्रजनो ने इस सहीयोग के लिऐ रामु रोहरा को बहुत बहुत साधुवाद एंव आशर्वाद प्रदान किये एंव उनके परिवार सदा खुशहाल रहे लक्ष्मीनारायण भगवान की कृपा सदा बनाये रखे एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एंव आभार व्यत किया गया
उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी।