विपुल कनैया, राजनांदगांव-। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह पहुचे राजनांदगाव, राजनांदगाव के कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की ली बैठक,कोरोना को अपने विधानसभा सहित प्रदेश में रोकथाम के ली बैठक ,सभी राजनीतिक दलो को एक साथ मिलकर इस में साथ खडे होने के दी नसीहत।।
– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह अपने एक दिवसीय दौरा के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगाव पहुचे जहा सबसे पहले आशानगर पहुच कर गरीब लोगो का हालचाल जाना और हर तरह की आर्थिक मदद करने की बात कही। वही कलेक्टर सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रांति बीमारियों से लडने और दूसरे प्रदेश से आ रहे मजदूरों के खाने पीने सहित गरीब परिवारो को हो रही दिग्गतो के बारे में जानकारी ली और इन सब पर व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये। साथ ही विधायक निधी से 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। राज्य सरकार पर पलट वार करते कहा की कोरोना वायरस संक्रांति एक माह हो गया। पर मेकाहरा अस्पताल को अभी तक कोरोना बीमारी के सैम्पल और टेस्ट के लिए लैब नही बना पाया ।