बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : विकासखंड कोयलीबेड़ा में प्रधानमंत्री आवास के तहत हितग्राहियों की एक किस्त के बाद अगली किस्त का भुगतान न होने पर भाजपा के स्थानिय नेताओं ने एसडीएम पखांजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप राशि जमा कराने की मांग की।
ज्ञापन सौपने पहुचें मंडल अध्यक्ष पखांजूर श्यामल मंडल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय पार्षद तथा ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत 6 माह से प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र हितग्राहियों की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा अधिकांश हितग्राही को एक किस्त दी गई उसके बाद से पैसा नहीं मिला पैसा आने की आस में अधिकांश हितग्राहियों ने अपना जमा पैसा खर्च कर घर आगे तक बना लिया हैं, अब भुगतान न होने से परेशान है। साथ ही हितग्राहियों को कुछ राशि का भुगतान रोजगार गारंटी के तहत मस्टरोल के माध्यम से किया जाता है उसका तो विगत 1 वर्ष से भुगतान शेष है ऐसे मैं अब घर बनाने के लिए मजदूर भी काम करने से कतरा २हे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में भी अधिकांश हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं डाला गया है। कुछ हितग्राहियों को बिना आडिटर के पास किए ही राशि का भुगतान कर दिया गया हैं और जिन का ऑडिट हुआ था उसे रोक दिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन थे जल्द से जल्द हितग्राहियों के खाते में राशि डालने क्या मांग की है। इस अवसर पर बबलू सरकार मोनिका साहा नारायण साहा शंकर नाग गणेश साहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।