रायपुर : दीपावली को कुछ दिन ही शेष है इसी बीच शहर के कई मिठाई दुकानों पर मिलावट के संदेह में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है।मिलावट के संदेह में बिकानेर मिठाई मोवा, न्यू जनता स्वीट्स अवंति विहार, आनंद मिल्क पाउडर शंकर नगर, मोती स्वीट्स, कृष्णा डेयरी, बघेल स्वीट्स, ज्योति स्वीट्स, अप्पा सुपर स्टोर समेत कई मिठाई दुकानों पर मिलावट के संदेह में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है।



मिलावट के संदेह में विभाग ने यू जनता स्वीट्स से खोवा पेड़ा, बिकानेर मिठाई दुकान से सोनपापड़ी समेत अन्य दुकानों से भी मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर केडी कुंजाम के निर्देश पर किया है। खाद्य एवं औषधि विभाग के जिला सहायक नियंत्रक कमलकांत पाटनवार ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए मिलावट के खिलाफ मिठाई व अन्य खाद्य दुकानों में छापामार कार्रवाई की जा रही है।