मस्तूरी क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान से पत्थर उड़ कर लोगो के घरों में जा रहें, जांच के नाम पर खाना पूर्ति

सुधीर सुमन,मस्तूरी: अवैध पत्थर खदान से लोगो को हो रही है बड़ी समस्या बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में चुना पत्थर खदान है लगभग 25 से 30 पत्थर खदान है जिनमे से आधे से भी ज्यादा पत्थर खदान अवैध रूप से संचालित है

मस्तूरी क्षेत्र में चलने वाली चुना पत्थर खदाने नियम को ताक पर रख कर चलाया जा रहा है नियम यह कहता है कि रिहाईसी इलाका और शासकीय भवनों से लगभग 300 मीटर की दूरी पर होना चाहिये लेकिन यहाँ तो शासकीय भवनों की बाउंड्रीवाल से खदाने लगी हुई है खनिज विभाग की आला अधिकारीयो की मिली भगत साफ साफ देखा जा सकता है

ग्राम खैरा में 7 हजार से भी अधिक जनसंख्या वाले गांव में संचालित कपिलेन्द्र शर्मा स्टोन क्रेशर के संचालक ने तो नियमो को दरकिनार करते हुए खदानों को चलाया जा रहा है सबसे बड़ी बात है कि हाई टेंशन तार टावर के नीचे यह खदान संचालित हो रही है खदान से होने वाली ब्लास्टिग के पत्थरो से हाइटेंशन तार तक कट गया है तार के नीचे में काम कर रहे लोगो में दहसत बना हुआ है कि अगर तार टूटता है तो बड़ी दुर्घटना हो सकता है

हेलको बोर ब्लास्टिंग से पत्थर के चट्टानों को 25 – 30 फिट तक कि बोर ब्लास्ट किया जाता है जिनसे टूटने वाली पत्थर उड़ कर लोगो के घरों में जा रहा है घरों में दरारें आ रही है लोग कच्चे घर मे ही रहने को मजबूर है खदान के चारो ओर घर ही घर है

कपिलेन्द्र शर्मा स्टोन क्रेशर मा कर्मा स्टेडियम के बाउंड्रीवाल से सट के संचालित हो रही है
लोगो के शिकायत के बाद विभागिय अधिकारी जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर चले जाते है आम जनता शिकायत कर के थक चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *