विपुल कनैया,राजनांदगांव : शहर के आनंद वाटिका में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा दो दिवसीय पुष्प महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फूलों से इस महोत्सव को सजाया गया है इस महोत्सव में अलग-अलग नर्सरी और कृषि महाविद्यालय और उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया है ताकि लोग इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकें
वहीं इस प्रदर्शनी में स्टाल भी लगाया गया है अलग-अलग विभागों के द्वारा साथ ही इंडिया गेट बैलगाड़ी और फूलों से मोर और हिरण का निर्माण मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिन्हें अलग-अलग फूलों से बनाया गया है जिसमें शहर के लोग इस महोत्सव को देखने पहुंच रहे हैं यह महोत्सव का दूसरा वर्ष है और इस महोत्सव का समापन आज हो जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिताओं को जोड़ा गया है ताकि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुष्प मेहोत्सव में जुड़ सकें।