पंजाब : पंजाब के तरनतारन जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई है। 20 दिन पहले ही पत्नी की जेल में मौत हुई थी। वह नशा तस्करी के मामले में 10 साल की सजा काट रही थी। पट्टी थाना क्षेत्र के गांव कैरों में वारदात अंजाम दिया गया है। मृतक परिवार नशा तस्करी और अवैध शराब के मामलों में संलिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। पूछताछ और जांच की जा रही है।
जानकारी के अुनसार, शराब माफिया से जुड़े ब्रिज लाल धत्तू के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई है। हत्याएं आधी रात में की गईं। गुरूवार सुबह खबर फैली तो इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल पैदा हो गया। मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलजिंदर सिंह, थाना प्रभारी अजय खुल्लर समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया।
अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि हत्या की वजह क्या है और वारदात को किन लोगो ने अंजाम दिया है? लेकिन माना जा रहा है कि हत्याओं का कारण शराब माफिया से विवाद है। बताया जाता है कि ब्रिज लाल धत्तू के खिलाफ अवैध शराब का कई मामले दर्ज है और उसके बेटे के खिलाफ भी ऐसे ही मामले दर्ज हैं। ब्रिज लाल की पत्नी रंजीत कौर को नशा बेचने के मामले में दस साल की सजा हुई थी और 20 दिन पहले ही उसकी जेल मे मौत हुई थी।