इंदौर । योग दिवस पर फिटनेस हैल्थ क्लब एवं मंगल नगर की और से विश्व योग दिवस पर सभी ने योगा क्लास में भाग लिया । जिसमें मुख्य रूप से क्लब की टीचर मिष्ठी मेडम एवं माखन साहू ने बताया कि बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने योगा किया । फिटनेस हैल्थ क्लब की ओर से बहुत-बहुत बधाई
शशि हावड़ा, दीदी, सुनंद सिंह करिश्मा सिंह, उमेश भैय्या, धनीराम चोरसिया, विनोद भैय्या, मनीष भाई,शरद भैय्या, चौकसे जी, एवं सभी ग्रुप मेंबर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया। अतिथि का स्वागत, धनीराम चोरसिया, विनोद भैय्या, मनीष भाई, ने किया। आभार उमेश भैय्या ने माना।


