रायपुर। हाथी के मौत मामले पर सूरजपुर जिले में पहली कार्रवाई हुई है। डिप्टी रेंजर, परिक्षेत्र सहायक और परिसर रक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रतापपुर रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं पीसीसीएफ लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया गया है। साथ ही सरकारी बंगले में स्विमिंग पुल बनाकर विवादों में आए राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है।
उसी तरह से धरमजयगढ़ की डीएफओ प्रियंका शुक्ला और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है। वहीं केशकाल के डीएफओ मणि वाषम का धरमजयगढ़ का नया डीएफओ और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर इमू तेशू आव को बैकुंठपुर का नया डीएफओ बनाया गया है। उसी तरह से वन विभाग के उप सचिव धमशील को केशकाल का नया डीएफओ, और लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर वन मंडल की नई जिम्मेदारी दी गई है।