दिल्ली में पटाखा बेचने वालो के लाइसेंस निलंबित, 30 नवंबर तक पटाखों पर लगा संपूर्ण प्रतिबंध

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल(एनजीटी) ने आदेश दिया है कि 9 नवंबर से 30 नवंबर तक यहां पटाखा जलाने पर संपूर्ण बैन रहेगा। एनजीटी ने अन्य राज्यों के लिए कहा है कि जहां पर वायु गुणवत्ता अच्छी है वहां पर दिवाली के दिन ग्रीन पटाखे जलाए जा सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने, उसे जमा करने पर बैन

एनजीटी ने अपने आदेश में ये भी कहा कि जहां दिवाली वाले दिन पटाखे जलाए जाएंगे वहां सिर्फ रात में 8.00 बजे से रात 10.00 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे। एनजीटी ने सिर्फ पटाखे जलाने पर ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने, उसे जमा करने पर भी बैन लगाया है।
एनजीटी ने दिवाली के दिन के अलावा गुरु पर्व के दिन भी सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे जलाने के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन  नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश हैं।

दिल्ली पुलिस ने पटाखा बेचने के सभी लाइसेंस को निलंबित किया…
दिल्ली पुलिस ने इस दिवाली पर हरे और पीईएसओ प्रमाणित पटाखों की बिक्री के लिए दिल्ली में दुकानदारों को दिए गए सभी लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस एनजीटी के निर्देश कर कार्रवाई करेगी। यह निर्णय दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति(डीपीसीसी) की ओर से जारी 30 नवंबर तक सभी प्रकार के पटाखे फोडने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध की अधिसूचना जारी करने के बाद लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से 2 नवंबर तक 167 लाइसेंस जारी किए गए थे। जिसे तत्काल आदेश से निलंबित कर दिया गया है। अब दिल्ली में कोई भी पटाखा बेचने या चलाते हुए पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अवैध रूप से पटाखा बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। उसके बाद से पुलिस दिल्ली के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार को पुलिस ने पटाखा बेचने वाले सात दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 593 किलो पटाखा बरामद किया है और पटाखा बेच रहे सात लेगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पटाखा चलाने के मामले में पुलिस ने आठ मामले दर्ज किये हैं और इनके कब्जे से एक किलो पटाखा बरामद किया है। जबकि पटाखा चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस ने शनिवार को तीन दुकानदारों को खिलाफ मामला दर्ज कर उनके कब्जे से 459 किलोग्राम पटाखे जब्त किए थे। तीनों दुकानदार पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार किये गये थे। इसके साथ साथ पुलिस पटाखा जमा करने वालों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *