मुंबई : मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर बदनाम करने वाले सोशल मीडिया अकांउट्स धारकों और फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है। इन अकाउंट्स के जरिए उनके और पुलिस बल के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मुंबई पुलिस के साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि एफआईआर आईटी अधिनियिम के तहत दर्ज की गई हैं।
2 FIRs registered under IT Act against many social media account holders & fake accounts for defaming Mumbai Police Commissioner on different platforms like Twitter, Instagram & FB & using abusive language against him & the force: Rashmi Karandikar, DCP-Cyber Cell, Mumbai Police pic.twitter.com/78Gc6aPyn7
— ANI (@ANI) October 6, 2020