शेख इमरान,गरियाबंद : फिंगेश्वर नगर में फणिकेश्वर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने हाई स्कूल मैदान में दीपावली के वक्त लगने वाले फटाखो की दुकानों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नगर पंचायत सहित हाई स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपे है। फुटबॉल खिलाड़ियों ने बताया कि शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्च.माध्य.विद्यालय फिंगेश्वर के स्कूल परिसर में स्थित खेल मैदान में हम सब खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह फुटबॉल खेलते है। और हर वर्ष दीपावली त्यौहार पर इस मैदान में फटाखा दुकान लगाकर व्यवसायियों द्वारा मैदान को भारी नुकसान पहुँचाया जाता है। इस वर्ष भी मंगलवार को इसी व्यवसायियों द्वारा दुकान लगाने चिन्हाकित किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर खिलाड़ी लामबंध हो गए है।
प्रतिदिन 30 से अधिक खिलाड़ी खेलते है मैदान में
खिलाड़ियों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 30 से अधिक खिलाड़ी यहां खेल का लाभ लेते है साथ ही सुबह – शाम बुजुर्ग टहलने आते है और नन्हे बच्चे भी खेलने आते है। खिलाड़ियों ने बताया कि मैदान में वे रोज साफ सफाई के साथ मरम्मत कर वर्षो से मैदान को वे सुरक्षित रखे हुए है, ताकि यहां खिलाड़ी खेल का अभ्यास और अन्य खेल को खेल सके।
फटाखा व्यवसायियों से मैदान को पहुँचता है भारी नुकसान
फुटबॉल खिलाड़ियों ने कहा कि फटाखा व्यवसायियों द्वारा हर वर्ष दुकान लगाकर समतल मैदान को खोदकर जगह – जगह गढ्ढा और पूरे मैदान में कचरा फ़ैला देते है। दुकान लगने के कारण असमाजिक तत्वों का डेरा होता है।जो मैदान में कई जगहों पर शराब की बोतल तोड़कर फेंक देते हैं। जिससे मैदान को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तत्काल रोक लगाने की मांग
खिलाड़ियों ने पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने व फटाखा दुकान लगाने अनापत्ति प्रमाण पर न देने व दुकान लगाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग नगर पंचायत और हाई स्कूल के प्राचार्य से किये। फिलहाल इस मामले पर नगर पंचायत कार्यालय से कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नही मिला है। अब देखना होगा कि नगर पंचायत खिलाड़ियों की मांग पर क्या फैसला आने वाले दीनों में लेते है। बहरहाल मैदान में फटाखा दुकान लगने को लेकर खिलाड़ियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
जिम्मेदारियों से भाग रहे जिम्मेदार ?
खिलाड़ियों ने बताया कि खेल मैदान को हम संरक्षित व सुव्यवस्थित रखने उक्त ज्ञापन लेकर पहुचे तो नगर पंचायत का कहना है कि उक्त खेल मैदान की भूमि स्कूल की है उनको इस पर संज्ञान लेकर रोक लगाना चाहिए वही ठाकुर दलगंजन स्कूल के प्राचार्य एस. एस.कवर ने कहा कि नगर पंचायत फटाखा दुकान लगाने अनुमति दे देता है और राजस्व वसूलता उनको इस विषय पर चिंता करनी चाहिए। फिलहाल खिलाड़ियों ने कहा कि दोनों अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
इन्हों ने की है मांग।
फणिकेश्वर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी विनय प्रकाश साहू, डिगेंद्र ध्रुव, तेजराम नेताम, सुयश सोनी,गौराम निषाद, तोरण निषाद(मुन्चु), रितिक सिंह ठाकुर (गप्पू),लाभांशु यदु, सोनू थधानी, राज श्रीवास्तव, उग्रसेन यादव, अनिरुद्ध सोनकर, अनंत सोनी, दीनदयाल, इंद्रजीत ठाकुर, चैत पराण, पारसमणि यादव, सफदर, योगेश मारकण्डे, शेखर बिसवास, कुन्तराम, जितेश वर्मा, झलाराम, लीलाधर साहू, चेतन, शत्रुहन, सोहन, अनिल आदि ने किया गया है मांग।