लोकतंत्र सेनानी गोपाल व्यास को सेनानी संघ ने दी श्रद्धांजलि


रायपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ के संरक्षक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक व पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय गोपाल व्यास के निधन पर आज सेनानी संघ के प्रांतीय कार्यालय उपासने निवास पर आयोजित शोक सभा में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने स्व गोपाल व्यास को निष्काम कर्मयोगी बताते हुए कहा कि सेनानी संघ के प्रत्येक कार्य में उनका मार्गदर्शन सदैव प्राप्त होता था उपासने ने कहा कि जब सेनानियों को सम्मान निधि दिलाने की पहल उन्होंने प्रारंभ की तो श्रीगोपाल भैया ने कहा यह भागीरथ प्रयास करने की जिम्मेदारी ले रहे हो लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी है।जब कांग्रेस सरकार ने मीसा बंदियों की सम्मान निधि बंद की तो श्री व्यास जी का मार्गदर्शन वैधानिक लडाई में हमेशा साथ रहा ,व्यास जी हमेशा कहते थे यह सम्मान निधि नहीं बुजुर्गों व जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम करने वाली निधि है । श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी संघ ने अपना मार्गदर्शक खो दिया। जिला अध्यक्ष सुहास देशपांडे ने कहा बाल्य काल से संघ के संस्कार जो प्राप्त किए वे सारे संस्कार व्यास जी के जीवन में कूट-कूट कर भरे हुए थे। सेनानियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों व स्नेही जनों को दुख सहन करने हेतु प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामंत्री असित भट्टाचार्य, प्रांतीय कार्यालय मंत्री संतोष शर्मा, मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ,प्रांतीय महामंत्री एवं प्रदेश संगठन, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सेनानी स्नेही उपस्थित थे। उक्त जानकारी आलोक श्रीवास्तव (प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकतंत्र सेनानी संघ छ. ग ) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *