रायपुर, । गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के तरीघाट गाँव में किसान की आत्महत्या की खबर सुन आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर किसान के घर मिलने उनके गांव पहुचे तेजेन्द्र तोड़ेकर ने मामले पर बात करते हुए बताया की जिस प्रकार से किसान घासीराम नगारची की खड़ी फसल को चराया गया है उससे साफ पता चलता है गांव के सरपंच, उपसरपंच ने मिलकर दादागिरी करते हुए उनकी फसल की चराया इस सदमे में आकर किसान ने आत्महत्या की कोशिश की अभी भी किसान की हालात नाजुक है, नरवा, गरवा, घुरवा बरी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठान बनाने के नाम पर किसान की खड़ी फसल को चराया गया है, किसान से सोसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसमे सरपंच द्वारा 3 लाख रुपये मांगने की बात सामने आयी है, ग्रामीण बताते है की गांव में लगभग 100 से अधिक लोगों ने अतिक्रमण किया है जिसमे वर्तमान सरपंच, उपसरपंच एवं कई पांचों का अतिक्रमण है पंचायत प्रतिनिधीयों द्वारा आपने कब्जा को बचाते हुए सरपंच द्वारा अन्य 17 लोगो को नोटिस जारी किया गया था जिसमें सिर्फ दो किसानों पर कार्यवाही की गयी है, बाकी 15 लोगो से पैसा लेकर पटवारी तहसीलदार ने आपस में बंदरबांट कर सिर्फ दो लोगो पर कार्यवाही की है जो अनुचित है जो कि नोटिस सर्फ सरपंच द्वारा दिया गया है पर तहसीलदार, पटवारी द्वारा अमला सहित पहुंचकर सिर्फ दो पर ही निशाना बनाया गया है जिससे क्षुब्द होकर एक किसान घासीराम नागरची ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे ग्रामीणों द्वारा बचाया गया व सरकारी अस्पताल राजिम में भर्ती कराया गया जो अभी अचेत अवस्था में है, परिवार के सदस्यों व दूसरे किसान ने बताया की उन्होंने फसल चराने से पहले फसल के कटने तक का समय माँग पर गांव के सरपंच ने बलपूर्वक जानवरों के माध्यम से फसल को नस्ट करा दिया जो की अनुचित है, आम आदमी पार्टी यह मांग करती है की पीड़ित किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए एवं सरपंच पटवारी, तहसीलदार पर आत्महत्या करने उकसाने हेतु प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया जाए ।
इस मौके पर आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर, धनेंद्र तारक, ललित नागरची, मनोज नागरची उपस्थित थे ।